Champions trophy 2025: शोएब अख्तर की भविष्यवाणी, चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब यह टीम जीतेगी

Spread the love

दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज के तौर पर मशहूर हुए शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar Predicts champions trophy 2025 Winner ) ने चैंपियंस ट्रॉफी के विनर को लेकर भविष्यवाणी की है. अख्तर ने उस टीम का नाम बताया है जिसे वो इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता के तौर पर देखना चाहते हैं. बता दें कि 2017 के बाद पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है. पिछले बार 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को पाकिस्तान ने हराकर खिताब जीता था. अब 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने वाला है. ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भविष्यवाणी करते हुए विजेता टीम के बारे में बात की है. पाकिस्तान के यू-ट्यबर निकस खान के पोडकास्ट पर बात करते हुए अख्तर ने उस टीम का नाम लिया है.

दरअसल, पोडकास्ट में अख्तर ने चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता को लेकर भविष्यवाणी करने को लेकर सवाल किया गया. जिसपर अख्तर ने रिएक्ट किया और सीधे तौर पर कहा कि, ” मैं तो पाकिस्तान के विजेता मानता हूं और इस टीम को अब हर हाल में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतना चाहिए.” शोएब ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, “देखिए हाल के समय में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर जो कुछ भी हल्ला मचा है उसे देखते हुए यहां अब पाकिस्तान के लिए यह खुद को साबित करने वाली लड़ाई बन गई है. ऐसे में पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर दिखाना होगा कि वो विश्व क्रिकेट में कहां पर खड़े हैं. मैं पाकिस्तान को विजेता बनने को लेकर भविष्यवाणी करता हूं ”

रावपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशूहर अख्तर ने ये भी कहा कि “यदि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉर्डल पर भी आयोजित होता है तो पाकिस्तान को ही इससे फायदा है. सिर्फ भारत के मैच पाकिस्तान में नहीं होंगे. इससे पाकिस्तान को ज्यादा नहीं सोचना चाहिए. चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन से ब्रॉडकास्टर को फायदा होगा. पाकिस्तान को फ़ाइनेंशियली रूप से फायदा होगा. हमें बस ये सोचना चाहिए कि खिताब हम कैसे भी करके जीतें.”

बता दें कि पाकिस्तान में फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है लेकिन भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. बीसीसीआई की ओर से जोर दिया गया है कि भारत के मैच पाकिस्तान में न हो और टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित की जाए. अब आईसीसी जल्द ही टूर्नामेंट के मेजबानी को लेकर फैसला करने वाला है. देखना होगा कि आईसीसी क्या फैसला करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *