मध्य प्रदेश में नशे के कारोबार का भंडाफोड़, नेपाल बॉर्डर से लाए थे चरस… भोपाल, इंदौर व राजगढ़ में खपाने की थी तैयारी

Spread the love

 राजधानी के खजूरी सड़क इलाके में पकड़ी गई आठ करोड़ रुपये कीमत की साढ़े आठ किलो चरस नेपाल बार्डर से लाई गई थी और तस्कर इसे भोपाल, इंदौर व राजगढ़ में खपाने की तैयारी में थे। क्राइम ब्रांच से पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि गुरुवार को ही वे नेपाल बॉर्डर से उत्तरप्रदेश के रास्ते चरस लेकर सीधे खजूरी सड़क इलाके में पहुंचे थे।

उन्होंने यह भी बताया कि योजना के अनुसार भोपाल, इंदौर और राजगढ़ के फुटकर मादक पदार्थ सप्लायर चरस खरीदने यहां पहुंचने वाले थे। यहां से भारी मात्रा में चरस खरीदकर वे अपने-अपने इलाकों में इसे बेचते। आरोपितों से पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि वे इससे पहले भी मादक पदार्थ तस्करी कर चुके हैं। इनमें से आमिर कुरैशी के विरुद्ध 2016 में मंगलवारा थाना में एनडीपीएस के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया था।
बता दें कि क्राइम ब्रांच पुलिस ने गुरुवार को बरखेड़ा सालम जोड़ पर न्यू विक्की ढाबा के पास कार सवार महिला समेत तीन तस्करों को दबोच लिया था। तलाशी के दौरान उनके पास से आठ किलो 400 ग्राम चरस, दो लाख रुपये नकद, पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। पुलिस ने इन सभी सामग्रियों के साथ मादक पदार्थ की तस्करी में इस्तेमाल की जा रही कार को भी जब्त कर लिया था।

बैरसिया बस स्टैंड से पकड़ा दस किलो गांजा

इधर क्राइम ब्रांच पुलिस ने गौतमनगर थाना क्षेत्र के बैरसिया बस स्टैंड पर एक गांजा तस्कर को दस किलो गांजे के साथ पकड़ा है। आरोपित अपने बैट्री रिक्शा में गांजा रखे हुए था और लोकल सप्लायर को खपाने की तैयारी में था। वह ऐसा कर पता, उससे पहले ही पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गांजा के साथ नाबालिग को पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *