संभल : सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर की बत्ती होगी गुल, कटेगा बिजली कनेक्शन

Spread the love

संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी मामले में एक्शन शुरू हो चुका है. सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर का बिजली का कनेक्शन काटा जाएगा. सपा सांसद के घर विद्युत विभाग की टीम चेकिंग के लिए भी पहुंची थी. जहां विद्युत विभाग की ने टीम ने डिजिटल मीटर की रीडिंग और घर का लोड चेक किया. टीम ने पुलिस फोर्स के साथ घर के अंदर इलेक्ट्रिक उपकरणों को देखा. विद्युत विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जितने इलेक्ट्रिक उपकरण घर मे हैं उसके हिसाब से मीटर में रीडिंग कम आ रही है. घर के मीटर में छेड़छाड़ के सबूत आज सुबह ही मिले हैं, जिसके बाद उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश बिजली विभाग की ये एक्शन हो रहा है.

जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज

जियाउर्रहमान बर्क के घर बिजली विभाग की छापेमारी के बाद अब बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि जांच में गड़बड़ी मिली है. बिजली विभाग ने समाजवादी पार्टी सांसद के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया है. इसके साथ ही उनके सहयोगियों पर विभाग के अधिकारियों को भी धमकाने का आरोप लगा है. धमकी देने के मामले में सपा सांसद के पिता के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई जाएगी. उन्होंने सभी अधिकारियों को देख लेने की बात कही थी.

मीटर से मिले छेड़छाड़ के सबूत

विभाग की तरफ से दी गई तहरीर में लिखा है दिनांक 19 दिसम्बर को सुबह 7.30 बजे लगभग विद्युत उपभोक्ता जियाउर रहमान पुत्र ममलूक रहमान निवासी मो. दीपा सराय बल्ले के पुलिया थाना नखासा जिला संभल पर 2 किलोवाट घरेलू सयोजन पर परिसर की जांच करने पर कुल विद्युत भार 16480 वाट पाया गया. मीटर की जांच करने पर मीटर की एमआरआई रिपोर्ट में पुष्टि होने के बाद यह पता चला कि मीटर को बाईपास कर अवैध रूप से बिजली का प्रयोग कर बिजली चोरी की गई है. अतः उपभोक्ता के विरुद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने की की जाए.

सपा सांसद के पिता ने दी धमकी

Commentsएएसपी श्रीशचन्द्र ने बताया कि बिजली विभाग ने बताया है कि बिजली की जांच के दौरान सपा सांसद के पिता ने धमकाया है. इस क्रम में तहरीर प्राप्त की जा रही है. साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. बिजली चोरी के आरोपों में घिरे संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के दीपासराय स्थित घर पर गुरुवार सुबह भारी पुलिस फोर्स के साथ बिजली विभाग की टीम पहुंची थी. बताया जा रहा है कि बिजली विभाग की टीम तीन दिन पहले लगाए गए स्मार्ट मीटर की जांच करने पहुंची है कि इन दिनों में कितने यूनिट बिजली की खपत हुई. साथ ही बिजली विभाग की टीम यह भी जांच कर रही है कि कौन-कौन से बिजली के उपकरण का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *