27% VS 50%, शाबाश गढ़चिरौली! बंपर वोटिंग से मुंबई के पॉश इलाकों में रहने वालों को भी दिखा रहा आईना

Spread the love

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में दोपहर एक बजे तक कुल 50.89 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. गढ़चिरौली का वोट प्रतिशत पूरे महाराष्ट्र के 32.18 फीसदी से कहीं ज्यादा है. जबकि अगर मुंबई सिटी की बात करें तो वहां के कुल वोट प्रतिशत से भी ये कहीं ज्यादा है. मुंबई सिटी में दोपहर एक बजे तक कुल वोटिंग 27.72 फीसदी हुआ है. ये आंकड़ा मुंबई सिटी के साथ-साथ पूरे महाराष्ट्र में किसी एक विधानसभा सीट पर हुए कुल मतदान से कहीं ज्यादा है. ऐसा लग रहा है कि मुंबईवाले वोटिंग करने को लेकर बेहद सुस्त हैं. ऐसे में ये कहना कहीं से गलत नहीं होगा कि मुंबई को गढ़चिरौली जैसे ग्रामीण और नक्सली इलाकों से सीख लेनी चाहिए. सुबह 11 बजे तक हुए मतदान में भी गढ़चिरौली पूरे महाराष्ट्र में सबसे आगे था. यहां सुबह 11 बजे तक कुल 30 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं बात अगर सुबह 9 बजे तक हुए मतदान की करें तो गढ़चिरौली में कुल 12 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि पूरे महाराष्ट्र में मतदान का कुल प्रतिशत उस समय महज 6.61 फीसदी था. आइये जानते हैं कि मुंबई सिटी के पॉश इलाकों में मतदान करने का पुराना इतिहास कैसा रहा है और आज अभी तक वहां कितना मतदान हुआ है.

गढ़चिरौली ने मुंबई को ऐसे दिखाया आईना

महाराष्ट्र का गढ़चिरौली इलाका नक्सलवाद के लिए जाना जाता है. साथ ही यह इलाका महाराष्ट्र के दूसरे क्षेत्रों की तुलना में कम विकसित है. लेकिन इस चुनाव में अभी तक गढ़चिरौली से जो आंकड़े निकलकर आए हैं वो हौसला बढ़ाने वाले हैं. दोपह एक बजे तक गढ़चिरौली में कुल 50.89 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं11 बेज तक की हुई वोटिंग में गढ़चिरौली में कुल 30 फीसदी का मतदान दर्ज किया गया है जो पूरे महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा है. सुबह 9 बजे तक गढ़चिरौली में कुल मतदान 12 फीसदी हुआ था.

2024 विधानसभा चुनाव में गढ़चिरौली और मुंबई सिटी

गढ़चिरौली मतदान
सुबह 9 बजे 12.01 फीसदी
सुबह 11 बजे 30 फीसदी
दोपहर 1 बजे 50.89 फीसदी

 

मुंबई सिटी मतदान
सुबह 9 बजे तक 6.31 फीसदी
सुबह 11 बजे तक 15 फीसदी
दोपहर 1 बजे 27.72 फीसदी

 

मुंबई की विधानसभा सीट पर वोट प्रतिशत

विधानसभा सीट 2019
कोलाबा 40%
वर्सोवा 42.4%
अंधेरी वेस्ट 43.5%
बांद्रा वेस्ट 44%
मुंबादेवी 44%

 

 

विधानसभा सीट 2014
वर्सोवा 39.3%
मनखुर्द 41.3%
चांदीवली 44.3%
कुर्ला 46.1%
कोलाबा 46.2%

2019 और 2014 में भी कम हुई थी वोटिंग

मुंबई में स्थित विधानसभा सीटों की करें तो यहां 2019 और 2014 के विधानसभा चुनाव में भी वोटिंग का परसेंटेज कम रहा था. 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में कोलाबा में कुल वोटिंग महज 40 फीसदी दर्ज की गई थी, जबकि वर्सोवा में 42.4 फीसदी, अंधेरी वेस्ट में 43.5 फीसदी, बांद्रा वेस्ट में 44 फीसदी और मुंबादेवी में 44 फीसदी हुई थी. बात अगर 2014 की करें तो वर्सोवा 39.3 फीसदी मनखुर्द में 41.3 फीसदी, चांदीवली में 44.3 फीसदी, कुर्ला में 46.1 फीसदी और कोलाबा में 46.2 फीसदी मतदान हुआ था.

 

विधानसभा सीट साल 2009
कोलाबा 35.9%
मुंबादेवी 37%
धारावी 39.3%
वर्सोवा 39.9%
सोनी कोलिवाडा 40.1%

2009 में कम हुई थी वोटिंग 

मुंबई के कोलाबा विधानसीट पर 2009 में कुल वोटिंग 35.9 फीसदी रही थी, वहीं मुंबादेवी में 37 फीसदी धारावी में 39.3 फीसदी, वर्सोवा में 39.9फीसदी और सोनी कोलिवाडा में 40 फीसदी मतदान हुआ था. यानी इन तीनों आंकड़ों को देखने के बाद ये तो साफ है कि मुंबई के कई पॉश इलाकों में वोटिंग का परसेंटेज हर चुनाव विधानसभा चुनाव में कम ही रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *