मध्य प्रदेश के शिवपुरी में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गांव के दबंग सरपंच और के परिवार वालों ने एक दलित युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने सरपंच सहित उसके परिवार के आठ सदस्यों पर हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
इस बात को लेकर हुआ था विवाद
शिवपुरी जिले के सुभाष पुरा थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ गांव में मंगलवार की शाम करीब 4:00 के बाद जो कुछ भी हुआ उसने सबको हैरान कर दिया. दरअसल एक दलित युवक का और उसके मामा के परिवार का इलाके के सरपंच पदम धाकड़ के परिवार के साथ रास्ते और बोरवेल को लेकर पुराना विवाद था. इस विवाद के चलते आपसी शिकायतों का दौर जारी था. इसी बात से गुस्साए सरपंच और उसके परिवार वालों ने युवक को अकेला घेर कर लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया.यह लोग तब तक उसे मारते रहे जब तक उसकी जान नहीं चली गई. पूरी घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं. पुलिस ने सरपंच सहित उसके परिवार के आठ सदस्यों को घटना में आरोपी बनाया है.
वे साफ कह रहे हैं कि लगा पुलिस को फोन लगा बुला पुलिस को बुला, इतना ही नहीं इन लोगों का मन तब तक नहीं भरा जब तक इस दलित युवक ने लाठियां की मार से दम नहीं तोड़ दिया.
इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है और सरपंच और उसके परिवार में खौफ पसरा हुआ है. हालांकि पुलिस ने सरपंच सहित आठ लोगों के खिलाफ इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.