ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची भारतीय महिला टीम को वनडे सीरीज में मेजबान टीम के हाथों 3-0 से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. प्रतिष्ठित सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 दिसंबर को WACA में खेला गया. जहां ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने 83 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की. मैच की हीरो मध्यक्रम की ऑलराउंडर खिलाड़ी एनाबेल सदरलैंड रहीं. उन्होंने पहले बल्लेबाजी के दौरान पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 95 गेंदों में 110 रनों की उम्दा शतकीय पारी खेली. उसके बाद गेंदबाजी के दौरान उन्होंने नौ ओवरों में महज 34 रन खर्च करते हुए एक विकेट चटकाए. जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
आखिरी वनडे मुकाबले में जरुर एनाबेल सदरलैंड का जलवा रहा, लेकिन 27 वर्षीय एशले गार्डनर की भी जितनी सराहना की जाए. उतनी कम है. मैच के दौरान उन्होंने 10 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 3.00 की इकोनॉमी से महज 30 रन खर्च कर करते हुए पांच विकेट चटकाने में कामयाब रहीं. जिसके बदौलत ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम 83 रनों के बड़े अंतर से एकतरफा जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के दौरान उन्होंने दो खास उपलब्धि भी हासिल की, जो कुछ इस प्रकार है-
भारत के खिलाफ पांच विकेट लेने वाली तीसरी स्पिनर बनीं एशले गार्डनर
एशले गार्डनर वनडे फॉर्मेट में भारतीय महिला टीम के खिलाफ पांच विकेट चटकाने वाली दुनिया की तीसरी स्पिनर बन गई हैं. उनसे पहले यह खास उपलब्धि केवल जैकी लॉर्ड और अनीसा मोहम्मद ने हासिल की थी.
6/10 – जैकी लॉर्ड (न्यूजीलैंड) – ऑकलैंड – 1982
5/30 – एशले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया) – पर्थ – 2024
5/46 – अनीसा मोहम्मद (वेस्टइंडीज) – एंटीगुआ – 2019
WACA में पांच विकेट चटकाने वाली दुनिया की पहली स्पिनर बनीं एशले गार्डनर
यही नहीं एशले गार्डनर WACA में इंटरनेशनल लेवल पर शिरकत करते हुए पांच विकेट चटकाने वाली दुनिया की पहली हिला स्पिनर बन गई हैं. बीते कल उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइव विकेट हॉल लिया.