बीच मैदान में लफड़ा’, कभी थे दोस्त, अब बने दुश्मन, दिल्ली के दो दिलेर आपस में भिड़े

Spread the love

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का रोमांच क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है. टूर्नामेंट का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला बीते कल (11 दिसंबर 2024) दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. जहां दिल्ली की टीम को 19 रनों से जीत मिली. मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी भी देखने को मिली. खासकर दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी और उत्तर प्रदेश के अनुभवी बल्लेबाज नीतीश राणा के बीच. एक पल तो ऐसा आया जब दोनों खिलाड़ी मारपीट पर उतर आए, लेकिन मामला ज्यादा बढ़ता. उससे पहले मैदानी अंपायरों ने बीच बचाव करते हुए मामले को सुलझा दिया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

बीच मैदान पर दोनों खिलाड़ियों के बीच हुए इस तीखी नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वाक्या दिल्ली की बल्लेबाजी के दौरान देखने को मिला. विपक्षी टीम की तरफ से नितीश राणा गेंदबाजी कर रहे थे. दिल्ली के बल्लेबाज आयुष शॉट लगाने के बाद जब रन के लिए भाग रहे थे. उसी दौरान अचानक से राणा उनकी तरफ बढे और अपशब्द बोलने लगे. जिसके बाद आयुष ने भी पलटवार किया. हालांकि, दोनों खिलाड़ियों के बीच ज्यादा वाद विवाद बढ़ता. उससे पहले मैदानी अंपायरों ने हस्तक्षेप करते हुए मामले को शांत करवा दिया.

दिल्ली की तरफ से एक साथ खेल चुके हैं नीतीश राणा और आयुष बडोनी

आपको जानकर हैरानी होगी कि नीतीश राणा और आयुष बडोनी एक साथ दिल्ली की तरफ से घरेलू क्रिकेट में शिरकत कर चुके हैं, लेकिन मौजूदा समय में राणा यूपी की तरफ से जलवा बिखेर रहे हैं. वहीं आयुष बडोनी दिल्ली के कप्तान हैं.

दिल्ली को मिली जीत 

बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाने में कामयाब हुई थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी की टीम 20 ओवरों में 174 रन तक ही पहुंच पाई. नतीजन दिल्ली की टीम को 19 रनों से रोमांचक जीत मिली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *