भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में डे-नाइट खेला जा रहा है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले खेलने उतरी भारतीय टीम ने पहले सेशन की समाप्ती के समय 4 विकेट पर 82 रन बना लिए थे. रोहित शर्मा एक और ऋषभ पंत 4 रन बनाकर नाबाद हैं इससे पहले मिचेल स्टार्क ने कहर बरपाया और भारत के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई , स्टार्क ने सबसे पहले पारी की पहली ही गेंद पर जायसवाल को आउट किया, फिर केएल राहुल (37) को आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया था. इसके अलावा स्टार्क ने किंग कोहली को भी पवेलियन भेज दिया.. वहीं, 31 रन बनाने के बाद गिल भी आउट हो गए ,. स्कॉट बोलैंड ने गिल को LBW आउट कर पवेलियन भेजा था.
भारतीय इलेवन में तीन बदलाव
भारतीय इलेवन में तीन बदलाव हैं. अश्विन की वापसी हुई है. वाशिंगटन सुंदर की जगह अश्विन को इलेवन में शामिल किया गया है. वहीं, देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल भी प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं. भारतीय टीम 2020 में मिली हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी. पिछले टेस्ट मे भारत को जीत मिली थी. भारतीय टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने में सफल हो गई है. अब एडिलेड टेस्ट मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करने मैदान पर उतरेगी. बता दें कि भारत ने अबतक 4 डे-नाइट टेस्ट मैच खेला है जिसमें 3 में उसे जीत मिली थी. भारत को डे-नाइट टेस्ट में जो हार मिली थी. वह 2020 एडिलेड में ही आई थी, जहां भारतीय टीम दूसरी पारी में 36 रन पर आउट हो गई थी.
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
भारतीय प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज