IND vs AUS: स्टीव स्मिथ ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा कर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली, भारत के खिलाफ रचा इतिहास

Spread the love

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में (IND vs AUS, 3rd Test) स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 33वां शतक जमा दिया है और साथ ही भारत के खिलाफ स्मिथ का टेस्ट में 10वां शतक है. भारत के खिलाफ टेस्ट में 10 शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. जो रूट ने भी टेस्ट में भारत के खिलाफ 10 शतक लगाए हैं. (Most hundreds against one team in Tests), स्मिथ का ऑस्ट्रेलियाई धरती पर यह 17वां टेस्ट शतक है. बता दें कि भारत के खिलाफ 41वीं टेस्ट पारी में स्मिथ ने 10वां शतक ठोक दिया है, ऐसा कर पारियों के हिसाब से भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में स्मिथ, जो रूट से आगे निकल  गए हैं. रूट ने 55 पारी खेलकर भारत के खिलाफ 10 शतक ठोके थे.

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

41 पारियों में 10: स्टीव स्मिथ
55 पारियों में 10: जो रूट
30 पारियों में 8: गैरी सोबर्स
41 पारियों में 8: विव रिचर्ड्स
51 पारियों में 8: रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के लिए रचा इतिहास

स्टीव स्मिथ अब टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. रिकी पोंटिंग ने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के  लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है. पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में 41 शतक लगाए हैं. स्मिथ ने स्टीव वॉ को पीछे छोड़ दिया है. स्टीव वॉ ने टेस्ट में 32 शतक लगाए थे.

इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज स्टीव स्मिथ बन गए हैं. स्मिथ ने भारत के खिलाफ 15  इंटरनेशनल शतक लगाने का कमाल कर दिखाया है. वहीं, रिकी पोंटिंग ने 14 इंटरनेशनल शतक भारत के खिलाफ लगाए हैं. यानी स्मिथ ने पोंटिंग के इस खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक (Most Centuries against India)

15 – स्टीव स्मिथ*
14 – रिकी पोंटिंग
13 – जो रूट
11 – विव रिचर्ड्स
11 –  संगकारा

मैच में स्मिथ 190 गेंद पर 101 रन की पारी खेलने के बाद आउट हुए. बुमराह की गेंद पर स्मिथ स्लिप में रोहित शर्मा के द्वारा कैच कर लिए गए. ट्रेविस हेड और स्मिथ के बीच चौथे विकेट के लिए 241 रन की साझेदारी हुई, जो ब्रिसबेन में खेले गए टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है.

ब्रिसबेन में खेले गए टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी (Highest partnership against India in Brisbane in Tests)

Comments241 – ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ, 2024
148 – स्टीव स्मिथ और मिशेल जॉनसन, 2014
140 – मैथ्यू हेडन और रिकी पोंटिंग, 2003
128* – स्टीव वॉ और डेमियन मार्टिन, 2003
120- डॉन ब्रैडमैन और कीथ मिलर, 1947

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *