भारतीय टीम ने साल 2024 टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब साउथ अफ्रीका को हराकर जीता था। टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया ने एक भी मुकाबला नहीं हारा था और भारतीय टीम दबदबा कायम करते हुए टी20 क्रिकेट में विजेता बनी थी। लेकिन वर्ल्ड कप 2024 के बाद कप्तान रोहित शर्मा, सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने संन्यास ले लिया था। इन तीनों ही प्लेयर्स ने खिताब जीतने के 24 घंटे के अंदर ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था।
भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 का खिताब महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी में पाकिस्तान को हराकर जीता था। तब रोहित शर्मा भी टीम इंडिया के सदस्य थे। उन्होंने साल 2007 में ही भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। इसके बाद हुए अगले सभी टी20 वर्ल्ड कप में वह नजर आए और 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने T20I क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 159 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 4231 रन बनाए, जिसमें उनके नाम पर पांच शतक और 32 अर्धशतक दर्ज हैं
विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में धमाकेदार 79 रनों की पारी खेली। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया। उन्होंने भी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था। कोहली ने साल 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था और उन्होंने कुल 125 मुकाबले खेले और 137.04 की स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए।
रवींद्र जडेजा ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था। उन्होंने भारतीय टीम के लिए साल 2009 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था और कुल 74 T20I मैच खेलते हुए 515 रन बनाए और 54 विकेट भी हासिल किए।
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन ने साल 2024 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। अपने 13 साल के करियर में उन्होंने टीम इंडिया के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच खेले। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने कुल 1759 रन बनाए, जिसमें 11 अर्धशतक शामिल रहे।
दिनेश कार्तिक ने भी टीम इंडिया के लिए क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। वह साल 2022 में आखिरी बार टीम इंडिया की तरफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेले थे। उन्होंने भारत के लिए 60 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 686 रन बनाए। जिसमें एक अर्धशतक लगाया है।