टीम इंडिया ने बनाया ऐतिहासिक कीर्तिमान, पाकिस्तान के करिश्माई क्लब में मारी धमाकेदार एंट्री

Spread the love

साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में 4 मैचों की T20I सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। ये मैच काफी रोमांचक रहा। दोनों ही टीमें 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहीं लेकिन अंत में बाजी टीम इंडिया ने मारी। तिलक वर्मा के धुआंधार शतक के दम पर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 208 रन ही बना सकी। इस तरह टीम इंडिया ने 4 मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त अपने नाम कर ली। इस रोमांचक मुकाबले को जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने वो कर दिखाया जो T20I क्रिकेट के इतिहास में आज से पहले सिर्फ एक ही टीम कर पाई थी।

टीम इंडिया ने रच दिया इतिहास

दरअसल, सेंचुरियन में मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया ने विदेशी धरती पर जीत का शतक लगा दिया। यानी टीम इंडिया ने घर के बाहर T20I क्रिकेट में 100 मैच जीतने का बड़ा कारनामा किया। भारतीय टीम ऐसा करने वाली दुनिया की सिर्फ दूसरी टीम है। इससे पहले ये कारनामा सिर्फ पाकिस्तान ने किया था। पाकिस्तान ने विदेशी धरती पर खेले 203 T20I मैचों में 116 मैच अपने नाम किए हैं जबकि 78 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, भारतीय टीम के नाम अब विदेशी धरती पर खेले 152 मैचों में 100 जीत दर्ज हो गई हैं।

विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा T20I मैच जीतने के मामलें में अफगानिस्तान की टीम तीसरे पायदान पर है। 2021 T20 वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया घर से बाहर खेले गए 137 मैचों में 71 जीत के साथ चौथे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया का चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड घर से बाहर 129 मैचों में 67 जीत के साथ पांचवें स्थान पर है। भारतीय टीम की नजरें अब पाकिस्तान के रिकॉर्ड पर लगी हैं।

घर के बाहर सबसे ज्यादा T20I मैच जीतने वाली टीमें

  • पाकिस्तान-203 मैचों में 116 जीत
  • भारत- 152 मैचों में 100 जीत
  • अफगानिस्तान- 138 मैचों में 84 जीत
  • ऑस्ट्रेलिया- 137 मैचों में 71 जीत
  • इंग्लैंड- 129 मैचों में 67 जीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *