चंडीगढ़ में दो क्लबों के बाहर धमाके, बाइक सवारों ने फेंके विस्फोटक

Spread the love

चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित 2 क्लबों के बाहर धमाके हुए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों जगह बम ब्लास्ट हुए हैं, लेकिन इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इन धमाकों से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना के बाद मौके पर SSP समेत कई अधिकारी पहुंचे हैं. घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है. इन धमाकों से क्लबों के बाहर लगे शीशे टूट गए. हालांकि, किसी के जानी नुकसान की सूचना नहीं है.

पुलिस को मिले अहम सुराग

फिलहाल जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक विस्फोटक फेंकने वाले बाइकों पर सवार होकर आए थे. पुलिस के मुताबिक सुतली बम टाइप हैं, मौके से कई सुतलियां भी मिली है. अभी तक की जांच के हिसाब से कोई टेरर एंगल नहीं मिला है. मौके से पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं. हो सकता है कि ये क्लब के पार्टनर के आपसी झगड़ा हो. फिलहाल इस मामले में जांच जारी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार ऐसा लगता है कि पटाखों का पौटाश के साथ इस्तेमाल किया गया. जिससे खिड़कियों के कांच टूट गए.

मौके पर मौजूद शख्स ने क्या देखा

एक शख्स ने बताया कि 3 बजकर 15 मिनट पर ये हुआ. तब हम अंदर काम कर रहे थे, तभी हम पटाखे जैसी आवाज आई. पहले धमाके की आवाज कम थी, फिर बाद में हमें तेज आवाज आई. आसपास काफी धुंआ हो गया था. जब हमने देखा तो कांच टूटे हुए थे. दो लड़के मुंह ढंकर आए थे, गार्ड ने भी देखा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *