शरद पवार की पत्नी और पोती को बारामती टेक्सटाइल पार्क में एंट्री से रोका, अब सुप्रिया सुले ने शिंदे सरकार पर निकाली भड़ास

Spread the love

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से पवार बनाम पवार की लड़ाई शुरू हो गई है. शरद पवार की पत्नी प्रतिभा और उनकी पोती रेवती को सोमवार को बारामती हाई-टेक टेक्सटाइल पार्क में जाने से रोक दिया गया. दोनों को सुरक्षा गार्ड की ओर से पार्क के गेट के बाहर रोके जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार इन दिनों लगातार अजित पवार के सामने खड़े युगेंद्र पवार के लिए प्रचार में जुटी हैं. जिस टेक्सटाइल पार्क में उन्हें एंट्री से रोका गया, मौजूदा समय में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार वहां की अध्यक्ष हैं.

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. सियासी समीकरणों का पलटा खेल भी क्या-क्या रंग दिखा सकता है, महाराष्ट्र की राजनीति इसका सटीक उदाहरण है. जिस शरद पवार अपने गढ़ कहे जाने वाले बारामती में टेक्सटाइल पार्क बनवाया, आज उनकी पत्नी प्रतिभा पवार को अंदर प्रवेश करने के से रोका गया. प्रतिभा और पोती रेवती पार्क के गेट के बाहर कथित तौर पर आधे घंटे तक खड़ी रहीं. अब बारामती से सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने एकनाथ शिंदे सरकार पर भड़ास निकाली है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रतिभा पवार बताती हैं कि वो टेक्सटाइल पार्क में कुछ खरीदारी करने के लिए पहुंची हैं. गार्ड ने उन्हें गेट के बाहर ही रोक दिया. गार्ड ने बताया कि उसे अनिल वाघ नाम के व्यक्ति ने गेट न खोलने का निर्देश दिया है.

गार्ड ने मांगी माफी
हालांकि, इस बहस के कुछ समय बाद उन्हें अंदर जाने दिया गया. गार्ड ने उनसे माफी भी मांगी. बाद में टेक्सटाइल पार्क सिक्योरिटी देख रहे अधिकारी ने सफ़ाई दी कि सुरक्षाकर्मियों को नहीं पता था कि वो प्रतिभा पवार हैं. बाद में बताया गया कि टेक्सटाइल पार्क के भीतर, राजनीतिक कार्यक्रम के तहत महिला श्रमिकों से मिलने की योजना थी. इसलिए उन्हें अंदर जाने से रोका गया.

बारामती में इस बार अजित पवार के सामने उनके भतीजे और शरद पवार के पोते युगेंद्र पवार चुनावी मैदान में हैं. पवार VS पवार की इस लड़ाई में एक बार फिर पारिवारिक खींचतान चुनावी हेडलाइन का कारण बने हैं.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *