प्रधानमंत्री ने देखा था सपना, खजुराहो से सीधे जुड़ गई राजधानी, आज हुआ एयर कनेक्टिविटी का शुभारंभ

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को बुधवार को आकार मिल गया. विश्व प्रसिद्ध पर्यटन शहर खजुराहो आज राजधानी भोपाल से सीधे जुड़ गया है. खजुराहो सांसद और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वी डी शर्मा ने खजुराहो एयरपोर्ट से राजधानी भोपाल के लिए उड़ान भरने वाले पहले एयर कनेक्टिविटी विमान का वर्चुअली शुभारंग किया.

पर्यटन नगरी खजुराहो को राजधानी भोपाल से जोड़ने के लिए आज एयर कनेक्टिविटी विमान का शुभारंभ खजुराहो सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और मंत्री दिलीप अहिरवार ने वर्चुअली शुभारंभ किया, जबकि राजनगर विधायक ने खजुराहो एयरपोर्ट से विमान का रवाना किया.

प्रथम महिला यात्री बनी पूजा पटेल, बोर्डिंग पास देकर किया शुभारंभ

ऱाजधानी भोपाल के लिए वाया रीवा खजुराहो से शुरू हुआ विमान मंगलवार को खजुराहो पहुंचा, जिसमें तीन यात्री सवार थे.  खजुराहो से रीवा होते हुए भोपाल के लिए उड़ान भरने वाला 19 सीटर फ्लाइबिग कंपनी का एयरक्राफ्ट जब आसमान में उड़ा तो उसमें कुल चार यात्री सवार थे.

न्यनूतम 999 रुपए में खजुराहो से भोपाल का सफर तय करेंगे पर्यटक

खजुराहो एरोड्रम डायरेक्टर संतोष सिंह के अनुसार खजुराहो से भोपाल के लिए उड़ान भरे वाली विमान हफ्ते में चार दिन मंगल, बुध, गुरु और शुक्रवार को संचालित होगी. यह विमान उड़ान सेवा के तहत संचालित होगा और विमान का किराया बेहद न्यूनतम होगा. खजुराहो वाया रीवा टू भोपाल का न्यूनतम किराया 999 निर्धारित किया गया है.

जल्द खजुराहो से मुंबई ,कोलकाता और जयपुर उड़ान भर सकेंगे पर्यटक

विमान शुभारंभ को वर्चुअली संबोधित करते हुए खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा जी ने कहा कि खजुराहो को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए उड्डयन मंत्री श्री नायडू जी से बातचीत हुई है, आने वाले दिनों में खजुराहो एयरपोर्ट से मुंबई ,कोलकाता तथा राजस्थान से भी जोड़ने का प्रयास होगा.

ऱाजधानी भोपाल के लिए वाया रीवा खजुराहो से शुरू हुआ विमान पहले खजुराहो पहुंचा, जिसमें तीन यात्री सवार थे. खजुराहो से रीवा होते हुए भोपाल के लिए उड़ान भरने वाला 19 सीटर एयरक्राफ्ट जब आसमान में उड़ा तो उसमें कुल चार यात्री सवार थे.

खजुराहो शहर और बनारस के बीच शीघ्र ही चलेगी वंदे भारत ट्रेन 

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का हवाला देते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि खजुराहो से बनारस के लिए शीघ्र ही बंदे भारत ट्रेन चलेगी. वहीं, खजुराहो के पर्यटन को दृष्टिगत रखते हुए बनारस, कानपुर और लखनऊ जैसे महत्वपूर्ण शहरों को खजुराहो को जोड़ा जाएगा. आगे कहा, खजुराहो से भोपाल के लिए एक ओवरनाइट नाइट ट्रेन के लिए भी प्रयासरत हैं.

खजुराहो से वाया रीवा भोपाल जाना आसान और किफायती होगा

वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि अब भोपाल जाने के लिए खजुराहो से सीधी विमान सेवा होने के कारण लोगों को बहुत ही सुविधा होगी, इसके लिए उन्होंने खजुराहो सांसद के विशेष प्रयासों की सराहना की. निः संदेह नए एयर कनेक्टिविटी से खजुराहो से वाया रीवा भोपाल जाना आसान और किफायती होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *