दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को असदुद्दीन ओवैसी ने दिया टिकट, बीजेपी ने AIMIM को घेरा

Spread the love

दिल्ली विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने ताहिर हुसैन को टिकट दिया है. दिल्ली दंगे के आरोपी हुसैन को मुस्तफाबाद से टिकट दिया गया है. उधर बीजेपी ने हुसैन को टिकट देने पर ओवैसी पर निशाना साधा है. बीजेपी ने ओवैसी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘दंगा आरोपी का साथ, ओवैसी के साथ.’ आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनाव के लिए 31 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है.

Latest and Breaking News on NDTV

ताहिर हुसैन आम आदमी पार्टी का हिस्‍सा रहे हैं. फरवरी 2020 में दिल्ली में हुए दंगों में उनका नाम सामने आने के बाद उन्‍हें आरोपी बनाया गया. वह आम आदमी पार्टी से निगम पार्षद रह चुके हैं. लेकिन दंगों में नाम आने के बाद पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था. कुछ दिनों पहले ही ताहिर हुसैन को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत मिली थी, जिसके बाद उनके फिर से राजनीति में सक्रिय होने की चर्चा हो रही थी. अब ओवैसी की पार्टी ने उन्‍हें अपना उम्‍मीदवार बनाया है. ताहिर हुसैन के चुनाव मैदान में उतरने से आम आदमी पार्टी की मुश्किल बढ़ सकती हैं.

दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक चुनाव आयोग ने तारीख का ऐलान नहीं किया है. लेकिन आम आदमी पार्टी से लेकर AIMIM तक की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. आम आदमी पार्टी ने 31 सीटों पर अपने उम्‍मीदवार घोषित कर दिये हैं. वैसे बता दें कि दिल्ली विधानसभा के लिए फरवरी 2025 में चुनाव होने हैं. AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्‍ली में तीसरी बार सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में AAP ने 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *