बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर 1’ गोविंदा के साथ मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ था. एक्टर के पैर में उनकी ही रिवॉल्वर से मिसफायर हुआ और उनके घुटने में गोली लग गई. डॉक्टर ने गोविंदा के पैर से गोली निकाल दी है. वो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. उनकी हालत अब ठीक है.
नहीं दर्ज हुआ गोविंदा का बयान
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया कि मुंबई पुलिस ने गोविंदा की बेटी टीना का बयान दर्ज किया है. लेकिन गोविंदा का बयान अभी तक दर्ज नहीं हुआ है. गोविंदा की सेहत…में सुधार के बाद उनका बयान दर्ज किया जाएगा. बीती शाम मुंबई पुलिस के अधिकारी अस्पताल में पहुंचे थे. उन्होंने गोविंदा से बातचीत की. उनके साथ हुई घटना केबारे में जानकारी ली. लेकिन अभी तक ऑफिशियली एक्टर का बयान दर्ज नहीं किया गया है.