‘बिग बॉस 18’ के लिए निया शर्मा के नाम पर लगी मुहर, KKK 14 के ग्रैंड फिनाले में रोहित शेट्टी ने किया कंफर्म

Spread the love

सलमान खान का रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ अगले महीने से शुरू होने जा रहा है और निया शर्मा इस शो की पहली ऑफिशियल कंफर्म कंटेस्टेंट बन गई हैं। ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के ग्रैंड फिनाले में रोहित शेट्टी ने अनाउंस किया कि निया BB 18 में पार्टिसिपेट कर रही हैं।Khatron Ke Khiladi 14 के ग्रैंड फिनाले में ‘लाफ्टर शेफ्स’ की होस्ट भारती सिंह और निया शर्मा व कश्मीरा शाह भी नजर आए। भारती ने अपनी कॉमेडी से सबको खूब हंसाया। इसी दौरान रोहित शेट्टी ने कंफर्म कर दिया कि निया ‘बिग बॉस 18′ में जा रही हैं।’बिग बॉस 18’ अगले महीने 6 अक्टूबर 2024 से शुरू हो रहा है। इसे सलमान खान होस्ट करेंगे। इसी कारण कलर्स चैनल पर आने वाला हिट शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ बंद हो जाएगा। इस शो में निया भी हैं। इसके अलावा वो ‘सुहागन चुड़ैल’ में नजर आ रही हैं।खतरों के खिलाड़ी 14′ का विनर भी अनाउंस हो गया है। शनिवार को रोहित शेट्टी ने अनाउंस किया कि करणवीर मेहरा इस सीजन के विनर हैं। फर्स्ट रनरअप कृष्णा श्रॉफ रहीं। सेकेंड रनरअप गश्मीर महाजनी रहे। इस सीजन में सुमोना चक्रवर्ती, निमृत कौर अहलूवालिया, नियति फतनानी, शालीन भनोट, अभिषेक कुमार, शिल्पा शिंदे,आशीष मेहरोत्रा, अदिति शर्मा और आसिम रियाज भी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *