‘RRR’ की वजह से ड्रा की ओर बढ़ा गाबा टेस्ट! जानें क्या है 4-4 का मामला

Spread the love

ब्रिसबेन में रूक-रुककर लगातार हो रही बारिश की वजह से ‘द गाबा’ टेस्ट ड्रा की ओर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. बारिश ही नहीं इस टेस्ट को ड्रा करने में ‘RRR’ का भी महत्वपूर्ण योगदान नजर आ रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि यह ‘RRR’ क्या है? तो घबराइए नहीं, इसका जवाब भी हम लेकर आए हैं. यहां ‘RRR’ टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के दूसरे शब्द राहुल, रवींद्र जडेजा के रवींद्र और रैन के पहले अक्षरों से लिया गया है. जिनका योग ‘RRR’ होता है.

अब आते हैं 4-4 का क्या मामला हैं. तो बता दें कि ‘द गाबा’ टेस्ट ड्रा होता है तो दोनों टीमों को चार-चार अंक दिए जाएंगे. जिससे भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें पूरी तरह से जिंदा रहेंगी, लेकिन यहां ब्लू टीम को अपने शेष बचे दोनों मुकाबलों में भी जीत हासिल करनी होगी. सीरीज का चौथा और पांचवां मुकाबला क्रमशः मेलबर्न और सिडनी में खेला जाएगा.

गाबा में राहुल और जडेजा ने जीता सबका दिल 

गाबा टेस्ट की पहली पारी में जहां ब्लू टीम के अन्य बल्लेबाज विपक्षी गेंदबाजों के सामने एक-एक रन के लिए जूझते हुए नजर आए. वहीं केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने अपनी जुझारू बल्लेबाजी से लोगों का दिल जितने में कोई कोताही नहीं बरती है.

टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए राहुल ने कुल 139 गेंदों का सामना किया. इस बीच 60.43 की स्ट्राइक रेट से 84 रन बनाने में कामयाब रहे. वहीं रवींद्र जडेजा 99 गेंद में 58.59 की स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाकर अब भी मैदान में जमे हुए हैं.

गाबा में रवींद्र जडेजा का बखूबी साथ युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी दे रहे हैं. आठवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आए रेड्डी 50 में 13 रन बनाकर मैदान में जमे हुए हैं. टीम का स्कोर 58.3 ओवरों की समाप्ति के बाद छह विकेट के नुकसान पर 191 रन है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *