आज यानी सोमवार को अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में शुरुआती कारोबार में 9% तक की तेजी देखी गई. आज जब शेयर बाजार खुला, तो अदाणी ग्रीन का शेयर 1,360.55 रुपये पर था, जो कल के बंद भाव 1,323.90 रुपये से थोड़ा अधिक था. वहीं, शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर की कीमत में तेज उछाल देखा गया. यह 1,447.70 रुपये के इंट्राडे हाई लेवल पर पहुंच गया.
अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में तेजी की वजह
यह तेजी कंपनी के चेयरमैन गौतम अदाणी द्वारा अदाणी ग्रीन एनर्जी पर लगे रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों को लेकर जारी किए गए स्पष्टीकरण के बाद आई है.इसके साथ ही अदाणी ग्रुप द्वारा रद्द किए गए डॉलर बॉन्ड को फिर से शुरू करने पर योजना की खबर से भी कंपनी के शेयर में जोरदार तेजी देखी गई. कंपनी फरवरी तक बैंक या प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए $50 करोड़ जुटाने की योजना भी बना रही है.
अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 9 बजकर 25 मिनट के करीब 95.80 अंक यानी 7.24 % बढ़त के साथ 1419 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
पिछले चार सत्रों में कंपनी के शेयरों में 50% की जबरदस्त तेजी
कंपनी द्वारा चेयरमैन गौतम अदाणी और अन्य समूह अधिकारियों के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों पर स्पष्टीकरण जारी करने के बाद शेयर की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है. अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 26 नवंबर, 2024 को 897 रुपये पर थे. लेकिन पिछले चार सत्रों में कंपनी के शेयरों में 50% की जबरदस्त तेजी देखी गई है.
बता दें पिछले एक हफ्ते में अदाणी ग्रीन एनर्जी का स्टॉक 45% से अधिक चढ़ गया है. वहीं, बीते एक साल की बात करें तो अदाणी ग्रीन के शेयरों ने 26.79% का रिटर्न दिया है.