जब हड़ताल पर चले गए थे राजेश खन्ना से लेकर हेमा मालिनी सहित सभी बड़े सितारे, सरकार के खिलाफ उतर आए थे सड़कों पर

Spread the love
समाज में कहीं भी कुछ भी घटता है तो बॉलीवुड सितारों से उम्मीद की जाती है कि वो उस पर रिएक्ट करें. उसकी खास वजह भी है. लोग ये मानते हैं कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज समाज पर इंपेक्ट डालते हैं और उनके रिएक्ट करने से मैसेज ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचता है. और, कई बार सरकार पर भी दबाव पड़ता है. ये बात काफी हद तक सही भी है. और, इसकी गवाह है 1986 में हुई बॉलीवुड स्टार्स की स्ट्राइक. इस स्ट्राइक के तहत बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारे मुंबई की सड़क पर आम लोगों की तरह चहलकदमी करते देखे गए थे. इस की वजह थी सरकार का एक ऐसा फैसला जिससे आम लोगों पर आर्थिक बोझ पड़ना तय था. इसलिए सितारों ने भी उसका विरोध किया था.

एक साथ नजर आए स्टार्स

90 के दशक में वाइब्स इंडिया नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये पुराना वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में राज बब्बर, देवानंद, राकेश रोशन, अनिल कपूर, राजेश खन्ना, मिथुन चक्रवर्ती जैसे कई सितारे साफ दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो साल 1986 का है. इस साल बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया था. ये विरोध प्रदर्शन 1986 के अक्टूबर माह में हुआ था. बताया जाता है कि उस वक्त सरकार ने बॉलीवुड फिल्मों के टिकट पर टैक्स बढ़ा दिया था. उस भारी टैक्स के खिलाफ ही बॉलीवुड सितारों ने स्ट्राइक की थी और टिकट पर लगने वाला भारी टैक्स कम करने की मांग की थी.

रुक गया था काम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस वक्त करीब दो सौ फिल्मों का काम रुक गया था. इस हड़ताल के बाद तत्कालीन सरकार ने सुनील दत्त और अमिताभ बच्चन को बुलाकर चर्चा भी की थी. उसकी वजह थी कि ये दोनों सितारे उस वक्त सांसद थे. इस बातचीत के बाद बॉलीवुड और सरकार के बीच समझौता भी हो गया था. उस समय बॉलीवुड स्टार्स की ये हड़ताल ग्लोबल मीडिया में चर्चा का विषय थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *