आप की अदालत’ में ISKCON के संन्यासी गौर गोपाल दास, देखिए आज रात 10 बजे इंडिया टीवी पर

Spread the love

 ISKCON के संन्यासी गौर गोपाल दास सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। उन्होंने अपने मोटिवेशनल संदेश से लाखों लोगों को प्रेरित किया है। किताबों और सोशल मीडिया पर उनके वीडियो से लोग प्रेरणा लेते हैं। ISKCON फाउंडेशन से जुड़े गौर गोपाल दास पेशे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर रहे हैं। उन्होंने बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में काम भी किया है। वे अपने हंसमुख स्वभाव के कारण भी लोगों के दिलों में घर कर जाते हैं। गौर गोपाल दास आज रात  10 बजे ‘आप की अदालत’ के कटघरे से इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों के जवाब देते नजर आएंगे।

लव स्टोरी पर क्या बोले गौर गोपाल दास?

‘आप की अदालत’ के कटघरे में गौर गोपाल दास से रजत शर्मा ने कई सवाल पूछे जिसका उन्होंने खुलकर जवाब भी दिया। वहीं रजत शर्मा ने गौर गोपाल दास से उनकी लव स्टोरी को लेकर भी सवाल किया। उन्होंने पूछा कि आपने किसी से मोहब्बत की है? क्या कभी आपसे किसी ने कहा कि ‘चल संन्यासी मंदिर में..’  इस पर गौर गोपाल दास ने क्या जवाब दिया, आप पूरा एपिसोड आज रात 10 बजे इंडिया टीवी पर देख पाएंगे।

 

 

‘आप की अदालत’ के नाम दर्ज हैं कई बड़े कीर्तिमान

बता दें कि ‘आप की अदालत’ में लगभग 200 जानी-मानी हस्तियां अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो ‘आप की अदालत’ के वीडियो 175 करोड़ से भी ज्यादा बार देखे जा चुके हैं, जो कि अपने आप में एक कीर्तिमान है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस शो के 1100 से ज्यादा एपिसोड टीवी पर आ चुके हैं और यह यूट्यूब पर दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले न्यूज शो में शामिल है। ‘आप की अदालत’ एकमात्र ऐसा मंच रहा है जहां पर बॉलिवुड के 3 सुपरस्टार्स आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ नजर आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *