यशस्वी जायसवाल के कमेंट को क्या दिल पर ले गए थे मिचेल स्टार्क? ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिया अब इस पर बयान

Spread the love

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के अब तक 2 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पर्थ में खेले गए मैच को टीम इंडिया ने अपने नाम किया था तो वहीं एडिलेड ओवल के मैदान पर खेले गए मैच को ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने नाम करने में कामयाब रही। ऐसे में अब सभी फैंस की नजरें 14 दिसंबर से होने वाले इस सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच को लेकर लगी हैं। वहीं शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में दोनों टीमों के प्लेयर्स के बीच मैदान पर कहासुनी भी देखने को मिली जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल का मिचेल स्टार्क की गेंद की गति को लेकर रहा।

यशस्वी के कमेंट की वजह से स्टार्क ने एडिलेड में दिखाया गेंद से कमाल

जायसवाल जिन्होंने पर्थ टेस्ट में शानदार शतकीय पारी खेली थी उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दौरान स्टार्क की एक गेंद को खेलने के बाद उनसे कहा कि ये काफी धीमी गति के साथ आ रही है। उनके इस कमेंट पर स्टार्क ने सिर्फ मुस्कुराते हुए यशस्वी की तरफ देखा और फिर गेंदबाजी करने के लिए चले गए, लेकिन उनके लिए इस कमेंट ने ऐसा काम किया जिससे एडिलेड में उनकी गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाजों के लिए खेलना काफी मुश्किल भरा हो गया था। अब इसपर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने आईसीसी को दिए इंटरव्यू में इस पूरी घटना को लेकर कहा कि स्टार्क एक ऐसे व्यक्ति हैं जो किसी कमेंट को लेकर जल्दी परेशान नहीं होते और आप उनकी गेंदबाजी में भी इसे देख सकते हैं। ऐसे में यदि कोई बल्लेबाज उनसे कुछ कहता है तो वह सिर्फ मुस्कुराकर उसे जवाब दे देते हैं। हालांकि मुझे लगता है कि यशस्वी के कमेंट पर आई उनके चेहरे पर मुस्कुराहट के पीछे एक आग भी भड़क चुकी थी जिसका असर हमें एडिलेड में देखने को मिला।

मुझे लगता है स्टार्क ने इस लड़ाई को जीत लिया

मिचेल स्टार्क ने एडिलेड टेस्ट मैच की पहली पारी की पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल को गोल्डन डक पर पवेलियन भेज दिया था। रिकी पोंटिंग ने इसको लेकर अपने बयान में आगे कहा कि मुझे लगता है कि स्टार्क ने यशस्वी का विकेट लेने के साथ उनके कमेंट पर उन्हें जवाब देने के साथ इस लड़ाई को भी जीत लिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम से हम इसी तरह के बाउंस बैक की उम्मीद करते हैं। पैट कमिंस ने भी उस मैच की दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी की थी, ऐसे में हमें ब्रिस्बेन में भी टीम से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *