झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई शीर्ष नेता शामिल हुए. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सोरेन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के 49 वर्षीय नेता का मुख्यमंत्री के रूप में यह चौथा कार्यकाल होगा. इसके तुरंत बाद हेमंत सोरेन सचिवासय पहुंचे और वहां कामकाम संभाला. साथ ही घोषणा कर दी कि राज्य में सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए JPSC और JSSC तथा अन्य प्राधिकार 1 जनवरी 2025 से पहले परीक्षा कैलेंडर प्रकाशित करेंगे और लंबित रिजल्ट जारी किए जाएंगे. नीचे वीडियो पर क्लिक कर जानिए नौकरी पर सोरेन ने क्या-क्या कहा..
प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
PM मोदी ने झारखंड के नए CM हेमंत सोरेन को बधाई दी है. PM मोदी ने X पर ट्वीट किया, “झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हेमंत सोरेन को बधाई. उनके आगामी कार्यकाल के लिए बहुत शुभकामनाएं.”
चुनाव में मिली जोरदार विजय
हाल में हुए विधानसभा चुनावों में सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गमलियल हेम्ब्रम को 39,791 मतों के अंतर से हराकर बरहेट सीट बरकरार रखी. झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीट हासिल करके अपना बहुमत बनाए रखा, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 24 सीट मिलीं. झामुमो ने चुनाव में अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की है. उसने 43 सीट पर चुनाव लड़ा और 34 सीटें जीतीं. विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) में शामिल कांग्रेस को 16, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को चार और भाकपा (माले)एल को दो सीट मिलीं.शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन के पोस्टर पूरे रांची में देखे जा सकते हैं. राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है तथा यातायात नियम लागू कर दिए गए हैं.