आईपीएल 2025 के लिए नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. हर बार की तरह इस बार भी फैंस की निगाहें अपनी चहेती टीम रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऊपर टिकी रहीं. ऑक्शन के दौरान फ्रेंचाइजी ने कुछ एक बड़े खिलाड़ियों पर भी दाव लगाया. जिसके बाद आरसीबी की टीम इस साल बेहद संतुलित नजर आ रही है. आरसीबी की तरफ से चुने गए खिलाड़ियों के बाद बात करें आईपीएल के आगामी सीजन में उसकी परफेक्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है, तो वो कुछ इस प्रकार है-
फिल साल्ट और विराट कोहली की सलामी जोड़ी मचा सकती है धमाल
आगामी सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने इस बार फिल साल्ट को अपने साथ जोड़ा है. पिछले सीजन में साल्ट ने केकेआर की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए हर किसी का दिल जीता था. इसके अलावा इंग्लिश टीम के लिए सीमित ओवरों के प्रारूप में वह पारी का आगाज करते हुए लगातार बेहतरीन शुरुआत कर रहे हैं. उम्मीद है अब वह कुछ वैसा ही प्रदर्शन आरसीबी के लिए भी करेंगे.
वहीं कोहली के बारे में किसी को कुछ बताने की जरूरत नहीं है. आरसीबी के लिए पारी का आगाज करते हुए उन्होंने अपना बेहतरीन खेल दिखाया है. ऐसे में जब आगामी सीजन में फिल साल्ट और विराट कोहली मैदान में उतरेंगे तो हर किसी की निगाहें इस सलामी जोड़ी पर टिकी रहेगी.
रजत पाटीदार और लियाम लिविंगस्टोन के उपर रहेगी मध्यक्रम की कमान
मध्यक्रम की कमान विशेष रूप से रजत पाटीदार और लियाम लिविंगस्टोन जैसे धुरंधरों के उपर रहेगी. पिछले सीजन में तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए रजत पाटीदार ने अपने विस्फोटक अंदाज से लोगों को परिचय कराया था.
वहीं टी20 फॉर्मेट में लियाम लिविंगस्टोन की पहचान ही आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर है. वह कुछ मिनटों में खेल को पलटने का दम रखते हैं. इसके अलावा वह टीम के लिए अपनी गेंदबाजी से भी कारगर साबित हो सकते हैं.
पांचवें स्थान पर घरेलू स्टार जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया जा सकता है. जितेश अपनी विस्फोटक खेल के साथ-साथ विकेटकीपिंग के लिए मशहूर हैं. उन्हें भारतीय टीम की तरफ से भी जलवा दिखाने का मौका मिल चुका है.
मैच फिनिशर के रूप में टिम डेविड को शामिल किया जाना पक्का नजर आ रहा है. क्योंकि डेविड पिछले सीजन में मुंबई और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इसी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते रहे हैं.
सातवें स्थान के लिए क्रुणाल पंड्या पर टीम भरोसा जता सकती है.क्रुणाल पेशेवर ऑलराउंडर है. वह गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी चमक बिखरने में माहिर हैं.
उन्हीं की तरह स्वप्निल सिंह भी बल्ले और गेंद से जलवा बिखरने में माहिर हैं. ऐसे में उम्मीद है कि फ्रेंचाइजी इन दोनों ऑलराउंडर के साथ मैदान में उतर सकती है.
आरसीबी की यह पेस तिकड़ी मचा देगी कहर
आरसीबी की पेस तिकड़ी इस बार बेहद घातक नजर आ रही है. जिसमें जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल का नाम शामिल है. हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैच विनर खिलाड़ी के रूप में मशहूर हैं.
वहीं भुवनेश्वर कुमार के बारे में बताने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है कि घरेलू मैदान पर वह कितने घातक गेंदबाज हैं. वहीं युवा तेज गेंदबाज यश दयाल ने हाल के दिनों में अपनी उम्दा गेंदबाजी से हर किसी को दीवाना बना रखा है.
आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की परफेक्ट प्लेइंग इलेवन
फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल.
नीलामी में खरीदे गए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल , देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड.